




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर एंव गोड़ा उप केंद्र में की गयी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच इस बता की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में में 438 एवं गोंडा उपकेंद्र में 167 गर्भ वति महिलाओं की उंचाई , सुगर ,प्रेसर ,हेमोगलोबिण बच्चे एवं बच्चे की मां का स्वशण क्रिया खुन पेसाव के अलावे भी गर्भ से संबंधित सभी प्रकार की जांच केन्द्र पर ही निशुल्क कियि गया साथ ही जांच के दौरान निशुल्क दवाई भी संस्थान से उपलब्ध कराया गया इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में डाक्टर पुनम कुमारी , डाक्टर अबोध किशोर तिवारी ,, डॉक्टर नवीन भारतीय इसके साथ एक एन एम के रुप में रेखा सिंहा,शारकी कुमारी, ज्योती लता ,जब की गोंडा केंद्र पर डाक्टर कंचन प्रा ए एन एम कामनी पंडीत ,सी एच ओ सुनील कुमार मीणा ए एन एम पुष्पा कुमारी मैजूद थी प्रभारी द्वारा बताया गया है गर्भ बती महिलाओं की जांच ज प्रत्येक महिना के 9 तारीख को किया जाता है।