बगहा। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस व सरस्वती पूजा पूरे धूम धाम से मनाई जाएगी।जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार को चौतरवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें थाना क्षेत्र के करीब दर्जनों लोगों ने भाग लिया।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ मनाई जा रही है जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर आज शांति समिति की बैठक की गई है।इस बैठक में बगहा एसडीएम के आदेशानुसार सरस्वती पूजा समिति के लोगों को मूर्ति स्थापित करने के लिए थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है।साथ ही सभी पूजा स्थलों पर डीजे पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे शांतिपूर्ण तरीके से पूजा को सम्पन्न कराने का दिशा निर्देश जारी किया गया है।