नव निर्माण पुलीया, आंगनबाड़ी भवन,एवं पि सी सी सडक का विधायक के द्वारा किया गया उद्घाटन।

0
155



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत 7 लाख 39 हजार ,के लागत से महादलित टोला नौगांय गांव में टुड्डू मांझी के घर के पास 9 लाख 39 हजार के लागत से नौगांव गांव में शिलधर मांझी के घर से मनोज मेहतर घर तक पि सी सी सबका का उद्घाटन नौगांय गांव में ही 9 लाख 88 हजार के लागत से पूर्वी टोला में केंद्र संख्या 149 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन विधायक मनोज यादव के द्वारा फिता काटते हुए एवं शिला बोर्ड का पर्दा को उठाते हुए किया।

उद्घाटन इस उद्घाटन मोटे पर विधायक मनोज यादव के साथ प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार कैथा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह लखनलाल देव , संजय मांझी,दिलीप यादव ,राजेश यादव , अनिरुद्ध भगत ,बम बम यादव के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here