




बगहा/मधुबनी। आगामी बकरीद पर्व को लेकर बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा खलवापट्टी हनुमान मंदिर प्रांगण में गुरुवार को शांति समिति की बैठक संपन्न किया गया। बैठक में लोगों को शांतिपूर्वक पर्व मनाने का निवेदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव कुशवाहा ने बताया कि आगामी बकरीद का पर्व है। इस पर्व में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपना अपना पर्व मनाए। वहीं शान्ति समिति की बैठक में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने कहा कि पर्व शांति पूर्वक सौहार्द के साथ मनाए। सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं अगर किसी के द्वारा पर्व में अशांति फैलाने का कोशिश किया गया तो पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। उक्त अवसर पर पंचायत के मुखिया व सरपंच करण कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।