आरक्षी अधीक्षक बांका के द्वारा फुल्लीडुमर थाना का क्या निरीक्षण।

0
124



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका के आरक्षी अधिकारी उपेंद्र वर्मा के द्वारा समय के 2:10 पर फूललीडुमर थाना पहुंचे और कई प्रकार के पंजों का निरीक्षण के थाना पहुंचते ही पहले गार्ड ऑफ सलामी दी गई इसके बाद आरक्षित अधीक्षक बांका उपेंद्र वर्मा थाना अध्यक्ष के कक्षा में पहुंचकर थाना से संबंधित पणजी गुंडा पणजी फेरारी पणजी हाजत पणजी गिरफ्तारी पणजी नक्सली पणजी लुट पंजी डकैती पणजी शास्त्र पणजी निगरानी पणजी अपराध पंजी मालखाना पणजी गिरोह पंजी के अलावे भी अन्य प्रकार के पंजीयो को भी जांच की गई।


लगभग एक घंटा के दौरान इनके द्वारा निरीक्षण करते हुए उपस्थित थाना अध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस और निरीक्षक राजीव कुमार मनीष कुमार सिंह शरद श्रीकांत रिशु कुमारी के अलावा भी अन्य पुलिस पदाधिकारी यो को निरीक्षण के दौरान एक-एक कर बुलाकर कई प्रकार का निर्देश दिए गए निरीक्षण के बाद आरक्षित अधीक्षक बांका उपेंद्र वर्मा से आज पर्यावरण के सवाल पर पूछने पर उन्होंने बताया कि आज इस दिवस के अवसर पर पूरे बांका जिला में 500 वृक्ष पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पुलिस क्वार्टर एवं संबंधित थाने में लगाया गया है इनके द्वारा यह भी बताया गया कि एक-दो दिन में और भी वृक्ष लगाए जाएंगे बांका के अपराध के बारे में पूछे जाने पर आरक्षी अधीक्षक बांका के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी थाना अध्यक्ष को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अपराधियों पर विशेष नजर रखें अपराध नियंत्रण में रहे वर्षों से फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी कारे वहीं फुल्लीडुमर को पूर्ण थाना का दर्जा के संबंध में पूछने पर बताया गया की निरीक्षण के दौरान में भी थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि यहां से कई प्रस्ताव भेजा गया है परंतु आज तक दर्जा प्राप्त थाने का नहीं हुआ है आरक्षी अधीक्षक के द्वारा जवाब में यह बताया गया की निश्चित तौर पर आप प्रयास रहेगा और शीघ्र ही इस थाने को पूर्ण थाने का दर्जा दिलाने के लेकर प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here