दलित बस्ती में बिस्किट एवं सेनेटरी पैड का वितरण।

0
160



Spread the love

माहवारी के दौरान गंदे कपड़े उपयोग ना करने एवं सैनिटरी पैड के इस्तेमाल करने पर दिया गया जोर

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि वसुधा परिवार के सौजन्य से दलित बस्ती के लड़कियों के बीच माहवारी के समय विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचने के लिए गंदे कपड़े का उपयोग ना करने, एवं सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए जागरुक करते हुए उनके बीच पैड एवं बिस्किट का वितरण किया। जिसका नेतृत्व डॉक्टर संजय कुमार एवं सरस्वती कोचिंग संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार रौनियार ने किया। इस बाबत डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि, माहवारी के समय गरीब घर के महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा गंदे कपड़े का उपयोग किया जाता है। जिससे उन्हें विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन महिलाओं के बीच जाकर उनके लिए कुछ करना, एक अलग अनुभूति का एहसास दिलाता है। गुरुवार के दिन कोचिंग के कुछ छात्र-छात्राओं एवं वाल्मीकि वसुधा परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दलित बस्ती के लड़कियों में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें जलपान के लिए बिस्किट प्रदान कर उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही माहवारी के समय कभी भी गंदे कपड़े उपयोग ना करने, एवं दूसरों को भी ना करने देने का सलाह दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here