




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के गोल चौक में स्थित महर्षि वाल्मीकि उद्यान में बुधवार को प्रगाश ईको लॉजिकल ग्रीनवे फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई, जिससे वातावरण में देशभक्ति और पर्यावरण चेतना का समावेश हुआ। इस अवसर पर रेंजर श्रीनिवासन नवीन, एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार एवं अजय झा के साथ दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद नागेश्वर चंपा , स्वर्ण चम्पा और रुद्राक्ष के पौधे गोल चौक स्थित उद्यान में लगाए गए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रते हुए वाल्मीकिनगर स्थित सभागार में समाप्त हुई। रैली में “हमारा एक ही नारा हो — हरित विश्व हमारा हो” और “पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा? हम करेंगे! हम करेंगे!” जैसे नारे गूंजते रहे। जिनसे नगरवासियों को पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका स्पष्ट करने का संदेश मिला। कार्यक्रम में वाल्मीकिनगर क्षेत्र को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त घोषित करने एवं प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के झोले वितरण किए गए। जिससे जनमानस को पर्यावरणीय विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। वाल्मीकि सभागार में रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर ऑपरेशन सिंदूर में विजय पताका फहराने वाले भारतीय सेना को समर्पित किया गया। इसके बाद सभी गणमान्य लोगों ने छात्र-छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस पूरे कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों एवं समाजसेवियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।