




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी पंचायत में सुहागिन महिला सज धज कर सोलो श्रृंगार करते हुए उत्साह और उमंग के साथ पति परमेश्वर के दीर्घायुके कामना को बट सावित्री पूजा की गई मालूम हो कि आज सोमवार को तमाम जगहों के बरगद वृक्ष को पूजा को लेकर काफी भीड़ देखी गई।
सुहागिन महिलाएं डलिया में कई प्रकार के फल के साथ-साथ मिठाइयां एवं नए वस्त्र पहनकर बरगद वृक्ष के नीचे बट सावित्री पूजा करने पहुंचे और अपने पति परमेश्वर की लंबी उम्र की मांग ईश्वर से करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के सुख समृद्धि की भी मांग की गई आज का यह व्रत प्रखंड के सभी सुहागिन महिलाएं करती हुई घर वापस आने पर अपने पति परमेश्वर का चरण धोते हुए पति को तिलक लगाते हुए एवं सर पर ठंडा जल बरगद के पत्ते से हवा झेलते हुए चरण सुख का प्रणाम करती हुई पति से आशीर्वाद सदा सुहागन रहने को मांगी गई।