1954 ईस्वी में फूललीडुमर आउट पोस्ट की हुई स्थापना इतने साल अंतराल में पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त नहीं।

0
193



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फूललीडुमर थाना को पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त नहीं होने से थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से ऊपर पंचायत के ग्रामीणों को इसके साथ ही फूली डूमर मत पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं सहयोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी हो कि 20 मर्ई 2025 प्रभात खबर समाचार पत्र में छापे समाचार 70 से अधिक पुलिस आउटपोस्ट बने नये थाने इस समाचार को पढ़ते ही फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के तमाम लोगों में एक उत्साह जगह कि अब लगता है की फली डूमर को पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त हो गया है यहां तक की पुलिस थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी को भी जिज्ञासा जागी लेकिन जब पूर्ण समाचार पढ़ा गया तो सभी लोग मायूस हो गए सरकार आम लोगों की सुविधा और कानून व्यवस्था को सशक्त करने के दिशा में बड़ी कदम उठाई जा रही है 70 से अधिक पुलिस आउटपोस्ट को पूर्ण थाना का दर्जा दे दिया गया लेकिन 1954 ई में खुले आउट पोस्ट फुल्लीडुमर को पूर्ण थाना का दर्जा नहीं मिलने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है इस जिले के पूर्व पुलिस कप्तान सत्य प्रकाश के द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया था की फूललीडुमर और खेसर को शीघ्र ही पूर्ण थाना का दर्जा मिल जाएगा खेसर को पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त हो गया लेकिन फूली डूमर आधार में लटका हुआ है प्रखंड के प्रमुख गौतम प्रकाश, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा, विशु्त्री प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी , त्रिस्तरीय पंचायत के विधान पार्षद के प्रखंड प्रतिनिधि गौरीशंकर यादव, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से संबंधित पंचायत के मुखिया गण कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार समाजसेवी पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी लखन लाल देव समाजसेवी अशोक देव संजीव देव आदि लोगों ने बताया कि फुल्लीडुमर थाना से अमरपुर थाना की दूरी 25 किलोमीटर है फूली डूमर थाना के पुलिस पदाधिकारी को केस नंबर लेने को लेकर प्राथमिक की के करजाटों को लेकर अमरपुर जाना पड़ता है फिर अमरपुर से फूली डूमर आना पड़ता है तब बांका जाना पड़ता है इसके अलावा भी कई समस्याओं से स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन को गुजरना पड़ता है इटहरी गांव के 95 वर्षीय प्रभु नाथ देव से जानकारी लेने पर बताया कि फुल्लीडुमर मुख बाजार में 1954 ईस्वी में मेरे ही मकान में फूललीडुमर ओ पी बना और पहला जमादार गिरीश मंडल का पोस्टिंग हुआ इनके द्वारा बताया गया कि पहले इस इलाके में काफी क्रीम होता था और अगल-बगल गांव में काफी क्रिमिनल था इस इलाके की सुरक्षा के लिए यहां पर ओ पी खोला गया था स्थानीय जनप्रतिनिधि ने वर्तमान पुलिस कप्तान बांका से मांग करती है कि फूली डूमर को शीघ्र पूर्ण थाना का दर्जा दिलाने का कृपा की जाए जिससे कि यहां की जनता के साफ-साफ थाने के थानेदार को भी सुविधा प्रदान हो सके स्थानीय जनप्रतिनिधि ने यह भी कहा कि जब सारे कार्य फूली डूमर थाने में होता है तमाम पदाधिकारी पुलिस बल संख्या बल के आधार पर मौजूद है तो एक केस नंबर को लेकर अमरपुर का दरवाजा खटखना पड़ता है जो फूली डूमर थानेदार के लिए और इस इलाके के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी लाजमी की बात है स्थान या लोगों द्वारा विधायक मनोज यादव सांसद गिरधारी यादव विधान पार्षद सदस्य विजय सिंह से भी या मांग करती है बांका पुलिस कप्तान को दिशा निर्देश देते हुए फूललीडुमर पूर्व थाना का दर्जा दिलाने का कृपा की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here