नदी में पुल नहीं रहने के कारण आधा दर्जन गांव मुख्य सड़क से जुड़ने को लेकर घोर संकट में।

0
185



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड पंचायत भितिया के तेतरिया भितिया सड़क के बिचो बिच होकर लोहागढ़ नदी गुजरी हुई है जिसमें पुल नहीं रहने के कारण काफी परेशानियां आधा दर्जन गांव के गरीब असहाय परीवार के लोगों को परेशानियों का सामना आजादी के बाद से ही करना पड़ रहा है इस संबंध में मुखिया बबिता भारती , मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर, पूर्व मुखिया विनोद मिश्र, पूर्व मुखिया जागेश्वर मरांडी , पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी कैलाश यादव , पूर्व समिति सदस्य मनीलाल यादव, समाज सेवी सत्यम कुमार उर्फ गोलू, चुन्नी राय, बटेश्वर राय , उप मुखिया राजेश राय,विनोद राय , डब्लू कुमार , इसके साथ ही इलाके के अन्य लोगों के द्वारा भी इन समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि खास कर बरसात के मौसम में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गर्भवती महिला को अगर मुसिबत हो जाय अचानक कोई बिमारी पड़ जाय कोई दुर्घटना हो जाय इसके साथ ही सादी समारोह हो तो दरवाजे तक गाड़ी किसी भी सुरत में वर्तमान समय में नहीं जा सकता है इन लोगों के द्वारा बताया गया की अगर तेतरिया और भितिया के बिच लोहागढ़ नदी में पुलिया का निर्माण हो जाता है तो आधा दर्जन गांव का मुख्य समस्या रोड से संबंधित दुर हो जाएगा स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि चुनाव के वक्त तमाम जनप्रतिनिधि वादे कर जाते हैं चुनाव के बाद फिर वादे मुकर जाते हैं आने वाला विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर इस समस्याओं को पूरा करने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की जाएगी खास बात तो यह है की नदी के पार प्राथमिक विद्यालय पुतरीया मे पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक विक्रम कुमार यादव एवं अन्य सहायक शिक्षक से भी जानकारी लेने पर बताया की विद्यालय आने-जाने में सुखे दिनों में भी कठिनाई होती है खासकर जाड़े और बरसात के मौसम में बच्चे विद्यालय आने से डरते हैं साथ ही उनके अभिभावक गण भी बच्चों को विद्यालय भेजने में डरते हैं की कहानी पानी के बहाव में या नदी पार करने में पानी रहने पर कोई बड़ी हादसा ना हो जाए इन तमाम बुद्धिजीवियों के द्वारा विभाग के आल्हा अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती है कि शीघ्र पुलिया का निर्माण किया जाए ताकि जन समस्याओं का निदान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here