40 वर्षीय कंचन देवी के हत्यारा का चला पता नामजद प्राथमिकी दर्ज।

0
272



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबा मैदान गांव में 24 मर्ई 2025 शनिवार के मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 40 वर्षीय महिला कंचन देवी को गले में साड़ी का फंसा लगाकर एवं तेज हथियार से प्रहार करते हुए हत्या कर दिया गया था 25 तारीख के सुबह घर में सोई पुत्री काजल कुमारी जब अपनी मां को उठाने गई तो वह दर्दनाक स्थिति देखते हुए रोने और चिल्लाने लगी यह आवाज सुन गांव के काफी संख्या में लोग जुट गए और घटनाओं की सूचना तुरंत खेसर थाना अध्यक्ष बालवीर विलक्षण को दिया गया सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीकात करने लगे थाना अध्यक्ष द्वारा इस घटना की सूचना टेक्निकल सेल भागलपुर को दिया गया रविवार को दिन के लगभग 10:00 पहुंचे और अपनी शादी प्रक्रिया करते हुए वापस चले गए इसी दौरान खोजबीन के दौर में मृतक की मोबाइल शहरोए नदी में फेंका हुआ पाया गया जानकारी होगी मृतक कंचन देवी के पति पप्पू यादव अमृतसर में रहता है जबकि पुत्र दिलखुश यादव सिकंदराबाद में रहकर अपना मजदूरी का काम करता है घटनाओं के वक्त मृतक की पुत्री काजल कुमारी ही सिर्फ घर में थी काजल कुमारी के द्वारा अपने परिजनों अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी गई पिता और भाई दूर रहने पर शंभूगंज थाना क्षेत्र ननिहाल होने के कारण मामा लोग खबर सुनते ही सुबह पहुंच गए रविवार तक घटना को लेकर गांव घर में आपसी चर्चा होते रहा मृतक के पुत्री काजल कुमारी के द्वारा खेसर थाना में लिखित आवेदन देते हुए शंभूगंज थाना क्षेत्र जोगिया गांव निवासी कमलेश्वरी राणा के पुत्र राज रंजन कुमार को नाम ज्यादा अभियुक्त बनाया गया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया की प्राथमिक की होते ही अभियुक्त के घरों पर छापामारी की गई अभियुक्त घर से फरार है वहीं थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया की दोनों में पूर्व विगत कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस दौरान मृतक कंचन देवी से नाम जद अभियुक्त राज रंजन कुमार के द्वारा एक लाख रुपया नागद राशि लिया था जिसकी मांग मृतक महिला के द्वारा बराबर की जाती थी थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि कांड के अभियुक्त शंभू गंज थाना क्षेत्र जोगिया गांव निवासी राज रंजन कुमार पिता कमलेश्वरी राणा को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगाऔर कानूनी प्रक्रिया के तहत बांका न्यायालय भी भेजा जाएगा पुलिस की छापामारी से परिवार के सभी सदस्य दोस्त में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here