




जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर में संचालित नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मशाल खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ओआरएस, दर्द व चोट का मलहम एवं मल्टीविटामिन के टैबलेट शामिल है। साथ हीं खेलकूद में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को खेल के दौरान घायल होने पर उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस बाबत प्रभारी प्राचार्य मंतोष कुमार शारदा ने बताया कि बिहार सरकार खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के तहत तीन दिवसीय साइकिलिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, दौड़ एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को संकुल स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए अभी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। संकुल स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता के दिन प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वाल्मीकिनगर में होने वाले मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में उन सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल किए गए हैं, जो नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में आते हैं। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए नामित खेल शिक्षक संजीत कुमार यादव, आशुतोष कुमार, गुप्ता, चंदन कुमार, राकेश कुमार राव, विजय कुमार, धीरज कुमार, सहायक शिक्षक विजय कुमार, सुजीत कुमार यादव, एवं वरीय शिक्षक सतीश कुमार सिंह को कार्यभार सौपा गया है।