




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाटिकर गांव से विगत एक सप्ताह पूर्व से एक निवालिक लड़की मोबाइल चलाने को लेकर एक दुसरे से संपर्क हो गई। धिरे धिरे दोनों में बात चित होते होते प्रेम में बदल गया और विगत एक सप्ताह पूर्व दोनों फरार हो गया नवालिक लड़की के परीजनो द्वारा काफी खोज विन करने पर जब कुछ पता नहीं चला तो फुल्लीडुमर थाना में लड़की के भाई द्वारा एक लिखीत आवेदन अपने बहन के खो जाने के संबंध में दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस काफी सक्रिय हो गया और मोबाईल लोकेसन के इंतजार करने लगे इसी दौरान शुक्रवार के सुबह लडकी को फुल्लीडुमर बाजार से बरामद करने में सफलता पाई। थानाध्यक्ष बबलु कुमार के द्वारा लड़की को महिला पुलिस के साथ बांका न्यायालय 164 के तहत वयान कराने को लेकर गया हुआ़ है। थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि कोर्ट ध्यान के अधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी लड़के की बरामदगी नहीं हो पाईं है।