




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बुधवार को आई भीषण तूफान एवं बारिश हवा के तेज झोंके के दौरान खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरिया गांव में आम चुन्नी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दो सगे भाई परमानंद राय एवं देवेंद्र कुमार राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया जख्मी परमानंद नारायण बताया कि आंधी तूफान में गिरे अपने बगीचा का वह आम चुन रहा था इसी दौरान धनकुरीया गांव का ही निलेश कुमार राय , नीरज कुमार राय , नीलांबर कुमार राय को आम चुनने से मना करने पर सभी तीनों व्यक्ति लाठी डंडा एवं लोहे का रोड लेकर मारपीट करने लगा जिससे देवेंद्र कुमार राय गंभीर रुप से जख्मी हो गया इस दौरान जख्मी के परिजन की ओर से घटना की जानकारी खेसर थाना पुलिस को दी गई खेसर थाना पुलिस घटना की सूचना पाते ही फूललीडुमरअस्पताल पहुंचे और जख्मी दोनों भाई परमानंद राय एवं देवेंद्र कुमार राय से मारपीट के संबंध में जानकारी ली गई थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने चिकित्सा करने के बाद लिखित आवेदन देने को कहा गया था चिकित्सा से वापस आने के बाद देवेंद्र कुमार राय द्वारा खेसर थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए निलेश कुमार राय नीरज कुमार राय एवं नीलांबर कुमार राय सभी साकिन धनपुरिया थाना खेसर जिला बांका को अभियुक्त बनाया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है प्राथमिक की होते ही सभी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है प्राथमिक की होने के भाई से सभी अभियुक्त गिरफ्तार के दर से घर छोड़कर फरार हैं।