




बांका रिपोर्टर;- रजनीश चौधरी
बांका। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा संयुक्त रूप से आज एफएलसी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव में ईवीएम और वीवीपीएटी के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच 02 मई 2025 से 16 मई 2025 तक बी०वी०पैट वेयरहाउस में निर्धारित है।
एफएलसी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत के चुनाव आयोग के स्तर पर की गई है। इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बांका सहित अन्य अधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।