इंदिरा आवास राशि को लेकर जीजा साले में हुई मारपीट।

0
181



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड क्षेत्र के फूली डूमर पंचायत अंतर्गत नयासी गांव निवासी पिंकी देवी पति पंचानंद मांझी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर प्रथम किस्त ₹40000 मिला था जिस पैसे को लेकर पिंकी देवी अपनी नईहर कारी पहाड़ी गांव चली गई। इस बात की जानकारी पिंकी देवी ने अपने पति पंचानन मांझी को नहीं बताया पंचानंद मोदी ने जब राशि की खोजबीन की तो पता चला कि उनकी पत्नी पिंकी देवी सारे राशि लेकर अपने नैहर कारी पहाड़ी न्यासी गांव चली गई है। इस संबंध में जब पंचानंद मांझी ने अपने पत्नी से संपर्क किया तो उनके साल संजय खैरा उन्हें करी पहाड़ी गांव बुलाया। पंचानंद मोहन ने ससुराल करी पहाड़ी पहुंचकर अपनी पत्नी पिंकी देवी से राशि के साथ घर वापस फुली डूमर न्यासी गांव चलने को कहा। इसी बीच में जीजा साले में तू तू मैं मैं होने लगा। कारण यह था की पिंकी देवी जब अपनी नजर करी पहाड़ी पहुंची तो उनके भाई संजय खैर के द्वारा अपने बहन पिंकी देवी से राशि लेकर किसी कार्य में खर्च कर दिया। राशि की मांग जब पंचानंद मांझी ने अपने साला संजय खैर से करने लगा तो बातें बढ़ गई और दोनों जीजा साले एवं अन्य परिजनों के द्वारा पंचानन मांझी के साथ मारपीट करने लगा। इस बात की जानकारी पंचानंद मांझी ने दूरभाष पर देने का काम किया। पंचानंद मांझी के द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत में संबंधित थाना से करूंगा लेकिन समाचार लिखे जाने तक पंचानंद मांझी के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन अपने साल के विरोध नहीं दिया। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष बबलू कुमार से जानकारी दी गई उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बात कि मुझे कोई जानकारी नहीं है ना किसी प्रकार का कोई आवेदन पंचानंद मांझी के द्वारा दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here