




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित पिपरा दुबे में बिजली की लाइन जोड़ने के क्रम में खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया । घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान बरवा सेमरा घाट पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहन महतो के 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार महतो के रूप में हुई है।इधर मौत से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,जहां आक्रोशित नगीना महतो, प्रकाश भट्ट, श्याम सुंदर कुमार , दिनेश यादव , प्रदीप बरनवाल, अर्जुन कुमार , सुनील यादव , विजय गुप्ता, राजेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धोकराहा शिकारपुर पावर ग्रिड के समीप सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारी पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मृतक अजय कुमार महतो के चार बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र रितिक कुमार 4 वर्ष साहिल कुमार 6 वर्ष एवं दो बेटी रंजना कुमारी 2 वर्ष एवं अंजली कुमारी 8 वर्ष हैं।घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया और गांव में सन्नाटा छा गया है।