13 मर्ई को विधानसभा समाजिक न्याय परी चर्चा को लेकर पूर्व विधायक ने किया क्षेत्रीय दौरा

0
159



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य के सभी दलों के नेताओं द्वारा अपनी अपनी पार्टी के जनाधार बढ़ाने को लेकर संगठन को मजबुर करने को लेकर एवं संगठन को धारदार बनाने को लेकर कयी प्रकार के कार्य क्रम आयोजित कर रहे हैं इसी दौरान विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एंव प्रदेशाध्यक्ष के अहवान पर प्रदेश के सभी विधानसभा में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्य क्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेलहर विधानसभा में 13 मर्ई को बेलहर मुख्या लय के अंतर्गत जिलेविया मोड़ धर्म शिला में होने की चर्चा की जा रही है इसी के तैयारी को लेकर पूर्व विधायक रामदेव यादव क्षेत्रीय दैया के दौरान सोमवार को मानीक पथडडा ,पथडडा , फुल्लीडुमर बाजार ,सहीत आधा दर्जन से अधिक गिवो का दौरा करते हुए 13 मर्ई को होने वाले समाजिक न्याय पर परिचर्चा में ज्यादा से ज्यादा कार्य कर्ताओं की भागी दारी हो इसी को लेकर क्षेत्र में आमन्त्रित करने घुम रहे हैं।

पूर्व विधायक रामदेव यादव ने दूरभाष पर सुचना देते हुए बताया की इस परिचर्चा कार्य क्रम में भाग लेने के लिएं प्रदेश कार्यालय से नामित प्रदेश संगठन के पदाधिकारी गण इस रहे हैं जिसमे पूर्व सांसद महबुब अली केसर ,विधान पार्षद डाक्टर अजय सिंह , पूर्व विधायक बिमा भारती , राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ,गोपाल प्रसाद गुप्ता , रहेंगे इस‌मोके पर विधायक के साथ प्रखंड मिडिया प्रभारी राहुल रंजन ,उमाशंकर राय शलैनदर यादव पंकज मंडल विभास दास मुकेश सिंह विवेकानंद मांजी जयद्रथ कुमार आदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here