अब फुली डूमर प्रखंड अंतर्गत झोला छाप चिकित्सा एवं फर्जी दवाई दुकानदारों के विरुद्ध चलेगा जांच अभियान।

0
260



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई मुख्य बाजारों एवं देहाती गांव क्षेत्र में फर्जी चिकित्सक जो अपना डॉक्टर नाम का बोर्ड लगाते हुए चिकित्सा कर रहे हैं एवं फर्जी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे झोलाछाप चिकित्सक एवं फर्जी दवाई बेचने वाले दुकानदार एवं बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त दवाई दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर अब चलेगा कानून का डंडा चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि कई बार सूचना प्राप्त हुई है की कई झोलाछाप चिकित्सकों के हाथों इलाज के दौरान कई गरीब लोगों की जान चली गई है इस पर अब बांका सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में शीघ्र बड़ी कार्यवाही करने का निर्णय ली गई है इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई फर्जी क्लिनिक चल रहे हैं जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है निश्चित तौर पर एक दो सप्ताह के अंतर्गत ऐसी बड़ी कार्यवाही होने की संभावना बन सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here