




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के बीच सीमा चौकी गंडक बैराज में कमांडेंट स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में
दोनों देशों के अधिकारियों ने मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी को रोकने व सीमा की सुरक्षा के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की। साथ ही महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय दिवसों को साथ मनाने व समय समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर भी विचार किया गया। इसी क्रम में, भारत–नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहने हेतु आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने हेतु सहमति जताई गई।
इस बैठक में एसएसबी की ओर से तपेश्वर संबित राउत कमांडेंट 21वीं वाहिनी बगहा, उमा शंकर नशाना, उप-कमान्डेंट, जयंता बोरा, सहायक कमाडेंट, निरीक्षक सामान्य प्रदीप कुमार मंडल, निरीक्षक सामान्य मिथलेश कुमार, निरीक्षक सामान्य जंगराज सिंह, निरीक्षक सामान्य चंद्र मणि माताई तथा एपीएफ नेपाल से एस पी संतोष रॉय मांझी , 26वीं वाहिनी एपीफ़ नेपाल, निरीक्षक गणेश बहादुर थापा, 31वीं समवाय, एपीफ़ नेपाल, निरीक्षक बिग बहादुर गोले, एपीफ़ त्रिवेणी, निरीक्षक बम बहादुर कंवर, एपीफ़ सुस्ता, उप निरीक्षक टांका बहादुर, एपीफ़ वाल्मीकि नगर के साथ सभी सीमा चौकी प्रभारियों ने भाग लिया।