




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित मसाल खेलकूद प्रतियोगिता में साइकिलिंग, कबड्डी,दौड़ एवं वॉलीबॉल को किया गया है शामिल
वाल्मीकि नगर। नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाल्मीकिनगर परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय मसाल खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी गई है। बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को विद्यालयों में दो दिन और अंतिम दिन का आयोजन संकुल स्तर पर कराया जाएगा। इस बाबत नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मंतोष कुमार ‘शारदा’ ने बताया कि विद्यालयों में मसाल खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कार्यक्रम तैयार किया गया था। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को दौड़, कबड्डी,लंबी कूद एवं वॉलीबॉल खेलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को दो दिनों तक विद्यालय स्तर पर आयोजित कर छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारने पर बल दिया जाएगा, और तीसरे दिन संकुल स्तर पर इसका अंतिम राउंड आयोजित होगा जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अंतिम राउंड में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित होंगे। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग प्रतिभागियों को शामिल कर इसका आयोजन होगा।