




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवारिया पंचायत स्थित बैरागी टोला में एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय चंपा देवी के रूप में हुई है, जो महज एक दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल लौटी थीं। अगली ही सुबह उनका शव नहर किनारे एक बोरे में बरामद हुआ। परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, चंपा देवी के ससुराल लौटने के बाद अचानक वह लापता हो गईं।
परिजनों को जब सूचना मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, उन्होंने रात में 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह परिजनों ने खुद तलाश शुरू की तो गांव के समीप नहर किनारे एक बोरे में महिला का शव बरामद हुआ। शव की हालत देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और चंपा देवी के पति माधव महतो पर सीधा आरोप लगाया।
चंपा देवी के दो छोटे बच्चे भी हैं, जिनका भविष्य अब अंधकार में दिख रहा है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है, और लोगों में आक्रोश है। मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया है।