भाजपा प्रदेश मुख्यालय गोवा मे आचार्य प्रभाकर शुक्ला को किया गया सम्मानित।

0
1016

बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत निवासी युवा आचार्य व ज्योतिष शिरोमणि पंडित प्रभाकर शुक्ल की। जो इन दिनों गोवा में अपनी मधुर वाणी व भागवत कथाओं से श्रद्धालुओं के दिल में एक अलग पहचान बना रहे हैं।जिनकी कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है।इसी क्रम में गोवा के बीजेपी प्रेजिडेंट सदानंद सेट तनावड़े ने ,भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ज्योतिष शिरोमणि प्रभाकर शुक्ल ( गुरुजी ) का भव्य तथा दिव्य स्वागत किया है। बता दें कि श्री प्रभाकर शुक्ल जी एक माह के लिए भागवत कथा वाचन के लिए गोवा में उपस्थित है। इस बीच गुरुजी के वाचन , अध्यात्म एवं ज्ञान गौरव से पूरे गोवावासी लाभान्वित हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा परिवार ( गोवा ) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विवेकानंद जयंती सप्ताह आयोजन के अवसर पर राष्ट्र के उत्थान में राष्ट्र चिंतन एवं स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रदेश मुख्यालय में अति विशिष्ट राजनैतिक व्यक्तित्व के साथ ज्योतिष शिरोमणि श्री प्रभाकर शुक्ल (गुरुजी) को सन्मानित किया गया है। इस सम्मान से चंपारण के सुविख्यात लोगों के साथ एक और सुप्रसिद्ध नाम शामिल हो गया है जिससे स्थानीय लोगों के साथ चंपारण इनपर गर्व महसूस कर रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ गोवा के राजनीतिक जगत के बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण शामिल रहे। साथ ही अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी संग राष्ट्र चिंतन में विवेकानंद की भूमिका पर विस्तृत चर्चा भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here