




सुधीर कुमार सिंह जिलारिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं फुली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के संयुक्त रूप से मेकिंग करते हुए फूललीडुमर बाजार को रोड किनारे जमीन एवं विहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण करने वाले वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा फूली डूमर बाजार के मुख्य सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा गया है। वैसे व्यक्ति 24 घंटा के अंतर्गत खाली कर दें अन्यथा सरकारी खर्च से हटाए जाने पर उन सभी व्यक्तियों से जुर्माना की रासी की भरपाई करना पड़ेगा इस घोषना से फुल्लीडुमर बाजार के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गयी है।