




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। जिले के उच्च पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में अमन चैन शांति और सौहार्द वातावरण बनाने को लेकर रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर फूली डूमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी फूली डूमर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में थाने के सभी सहायक पुलिस पदाधिकारी सभी पुलिस जवान महिला पुलिस जवान के द्वारा थाना परिसर से पूरे फुली डूमर बाजार एवं चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण फूली डूमरता आज शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा में किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं हो। रामनवमी ऐसे त्यौहार में आपसी भाईचारा का प्रेम भाव बना रहे।
इसी बात को लेकर या फ्लैग मार्च निकाला गया। वही इस संबंध में प्रखंड विकास प्राधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि की रामनवमी में जुलूस निकाला जाता है ऐसे फुली डूमर अब प्रखंड अंतर्गत कहीं जुलूस की समस्या नहीं है जुलूस नहीं निकल जाती है। लेकिन आप प्रशासनिक स्तर पर एलॉय एंड ऑर्डर व्यवस्था को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बबलू कुमार के साथ आज पूरे थाना क्षेत्र फ्लैग मार्च निकाली गई है। इसको को लेकर एक अच्छा मैसेज क्षेत्र में भी गया है। आम लोगों से भी बातचीत करने पर पता चला कि वातावरण शांति है। चैती दुर्गा पूजा में भी तमाम सदस्यों को भी हिदायत की गई है निर्देश दिया गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से जो है पूजा संपन्न करें और समय पर मूर्ति का विसर्जन करने का भी निर्देश दिया गया।