जीएसटी एवं इनकम टैक्स को लेकर मचा हड़कंप प्रखंड क्षेत्र के कई बाजरे बंद।

0
298



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के फूललीडुमर बाजार, खेसर बाजार, भितिया बाजार,गोडा बजार , दिक्कत दो रोग से इनकम टैक्स जीएसटी के पदाधिकारी के भाई से सुबह से लगभग दोपहर के बाद तक दुकानदारों द्वारा दुकान बंद कर दी जाती है। और 4:00 के बाद से भाई समाप्त के बाद दुकान खोली जाती है जानकारी हो कि इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर दुकानदारों में काफी भाई व्याप्त हो चुका है कुछ दुकानदारों का कहना है कि नियमानुकूल कोई भी दुकानदार समुचित नियम का पालन नहीं कर पा रहे हैं। टैक्स की चोरी जीएसटी आदि अन्य मामलों को लेकर पकड़े जाने पर काफी परेशानी बढ़ सकती है इसी छापामारी के दर से दुकानदारों के द्वारा दुकान बंद रखते हैं। वैसे कपड़े की दुकान हो किराने की दुकान हो दवाई की दुकान हो सोने चांदी की दुकान हो आदि इन दुकानदारों द्वारा सरकार को टैक्स देना क्यों नहीं चाहती है इस पर भी सवाल खड़ा हो सकता है। वही इस संबंध में प्रखंड के वीडियो कृष्ण कुमार से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है दुकानदारों द्वारा अगर दुकान बंद की जाती है तो कहानी-कहानी दुकानदारों द्वारा टैक्स या जीएसटी की चोरी की जा रही है वीडियो ने यह भी कहा कि निर्माता कानून का पालन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here