चलंत चापाकल मरमती दल के रथ को प्रखंड मुख्यालय से वीडियो एवं जेई हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

0
228



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। मौसम के विकराल रूप भीषण ताप प्रचंड धूप को लेकर जलस्तर नीचे भागता जा रहा है। बीते साल भी लोगों को जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी पीने को लेकर भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ा था। पदाधिकारी और पब्लिक तरैमन थे इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले के बढ़िया पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बांका के द्वारा फूली डूमर प्रखंड में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल रथ को लेकर प्रखंड मुख्यालय फुली डूमर बुधवार को पहुंचे जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रामचरित्र मंडल के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए रथ को गांव की ओर विदा किया गया जहां पर उसे रथ पर मरम्मती करने को लेकर सामान एवं मिस्त्री मौजूद थे कनीय अभियंता रामचरित्र मंडल को वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा कई दिशा निर्देश दिए ग्रामीण क्षेत्र के द्वारा अगर कोई व्यक्ति मोबाइल से संपर्क करता हो तो उसे आप सुने और जवाब दें और उनके शिकायत पर उनके चापाकल को मरम्मत से निश्चित तौर पर करें साथ ही कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर 8757 73 8840 जारी करते हुए आम लोगों की सुविधा को लेकर बताया प्रखंड के किसी भी पंचायत में अगर सरकारी चापाकल खराब हो तो इस नंबर पर संपर्क कर विभाग के कनीय अभियंता से संपर्क कर सुविधा ले सकते हैं इस संबंध में कनीय अभियंता रामचरित्र मंडल ने बताया कि रथ गांव की ओर चल चुकी है समय के पूर्व सभी खराब पड़े सरकारी चापाकल मरम्मत कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here