प्रेम प्रसंग में नवालिक लड़की ने खाई जहर, ईलाज के दौरान हुई मौत।

0
800



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही उपरी टोला में नाबालिक 15 वर्षीय बच्ची गांव के ही एक लड़का से प्रेम कर रही थी। मंगलवार की रात्रि वह घर से गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में निकल गई। और रात्रि विताकर सुबह में वह घर आई घर आते ही वह उल्टी दस्त करने लगी। परिजनों ने उसे चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल बांका ले जाया गया जहां चिकित्सा के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। बांका पुलिस के द्वारा उसका फर्द बयान परिजनों द्वारा लिया गया है। बच्ची एक बहन दो भाई बड़ी अमृत बहन एवं छोटे दो भाई शिवनंदन कुमार 12 वर्ष एवं जैन नंदन कुमार 10 वर्ष बताया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक की मां पिता घर पर नहीं थे। वह किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। बगल के ग्रामीण एवं कुछ रिश्तेदारों द्वारा बच्ची का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे। लाश लेकर घर आने पर रिसतेदारो द्वारा पुछ ताछ के दौरान घटना की जानकारी दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here