गोली कांड मामले में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
827



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरडीह गांव में 14 मार्च 2025 शुक्रवार को होली ऐसे त्योहार में रंग में भंग पैदा करने बाले दो गुटों में कई राउंड चली गोलियां गोलीयों की गड़गड़ाहट से गांव के लोग इधर उधर जान बचाने को लेकर छुपने लगे थे। की इसी दौरान विपक्षी गणो द्वारा सुरेश पंजीयारा के पुत्र अजय कुमार को गोली मार दी। गोली अजय कुमार को लगते ही गीर पड़ा परीजनो द्वारा खून से लथपथ अजय कुमार को परीजनो द्वारा उपचार को लेकर सदरस्पताल अमरपुर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से मायागंज पहुंच कर जख्मी अजय कुमार से फर्दबयान लिया गया। इसी दैरान अजय कुमार के परीजनो द्वार एक लिखीत आवेदन पर अजय कुमार से हस्ताक्षर कराते हुए थानाध्यक्ष बबलू कुमार फुल्लीडुमर को देते हुए कुल 08 व्यक्तियों को दोषी ठहराते हुए नामजद किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में कांड संख्या 173/25 दिनांक 15/3/2025/ धारा 126 (२)115 (2)109 (1)118 (1)352/351 (2)/3 (5) बि एन एस 27 आर्मी एक्ट लगाते हुए कांड में कुल आठ नामजद अभियुक्त गणों में से एक रीसी कुमार पिता उपेंद्रर यादव साकीन नगरडीस थाना फुल्लीडुमर जिला बांका को गिरफ्तार करते हुए कानूनी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here