




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शरद श्रीकांत अपने पुलिस बल के साथ गस्ती में निकले हुए थे। अन्य जगहों का गस्ती करते हुए जब रविवार को संध्या थाना क्षेत्र के भितिया बाजार की ओर प्रस्थान किया तो भितिया बाजार के पास मुख सड़क किनारे एक काला रेंग की चार पहिया डांडी खड़ी थी। जहां पर तीन युवक खड़े थे पुलिस की गाड़ी को देखते हुए उक्त तीनों युवक इधर उधर भागने लगा तो पुलिस को शंका होते ही पुलिस जवान द्वारा खदेड़ा जाने लगा इस दौरान एक युवक को पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। वहीं दो युवक अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे। उक्त गिरफ्तार युवक पकड़ते हुए रोड के किनारे खड़ी उक्त काले रंग की चार पहिया वाहन के पास लाया गया। जहां चोरों द्वारा अपनी गाड़ी होने को बताया गया। चोर सहीत गाड़ी को जब्त करते हुए थाना लाया गया। पुछ ताछ के दौरान चोरों द्वारा अपना नाम बादल कुमार मिश्रा पिता फुचन मिश्रा साकीन तरिमझगांव थाना बेलहर जिला बांका बताया गया। तथा भागे हुए दो व्यक्ति का नाम में से कुन्दन मिश्रा पिता अनुमोद मिश्रा चंदन मिश्रा पिता नुनुलाल मिश्रा साकीन तरिमझगांय थाना बेहतर जिला बांका बताया गया है। इसके साथ ही काले रंग की गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से बड़ा बड़ा पांच बैटरा मोटर पम्प लाल रंग का काफी संख्या में तार एक लोहे का खंती बड़ा-बड़ा प्लास्टिक के बाल्टी आदी समान भी बरामद किया गया। पुछताछ में उक्त गिरफ्तार चोर द्वारा भित्तियां में चोरी की समान को बताया गया है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर पर कानूनी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है। वही फरार चोरों को पकड़ने को लेकर बेलहर थाना से सम्पर्क स्थापित करते हुए शीघ्र गिरफ्तार कर लेने की बात कही गई है।