वन विभाग के द्वारा करायें जा रहे सड़क में घटिंया कार्य को लेकर ग्रामीणों के द्वारा नारे बाजी के साथ किया विरोध।

0
220



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव से उपर के दर्जनों लोगों द्वारा वन विभाग के द्वारा सड़क में हो रहे घंटियां कार्य को लेकर नारे बाजी करते हुए विरोध का मोर्चा को लेकर तैयार हो गया है। साथ ही अलग अलग जगहों पर भी इस इसके विरोध में नारे बाजी बन विभाग मुर्दा बाद शुरू होगया है। ग्रामीणों के दिये जानकारी के अनुसार विरोध जताने वाले गांव भेलवातरी , ढोढरी, चोनहा, सिसवादमगी, फुल्लीडुमर धावा, दुध घटिया , चौडांड, भुडकुडिया, मयूनाचन, उर्दवारी, आदी गांव के दर्जनों लोगों द्वारा जंगली क्षेत्र में फुल्लीडुमर बांध से साबालाख बाबा तक बनने वाली सड़क का घोर विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन कारीगरों में धनेश्वर तांती तालेश्वर तांती महेश तांती शालीग्राम तांती नंदकिशोर तांती पवन राय नारायन राय गिरी धारी तांती सुनील तांती सतीष तांती चमरू राय इसके साथ ही इन ग्रामीणों ने यह भी बताया की सड़क मरम्मती के नाम पर मोरंग के बदले लाल मिट्टी दिया जा रहा है जो पारी पड़ते ही बह कर समाप्त हो जायेगा वहीं इस संबंध में बि डी ओ कृष्णा कुमार एवं वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की ग्रामिणो के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार सड़क में हो रहे घंटियां कार्य पर रोक लगाते हुए पुनः नये सिरे से बड़ियां से बड़ियां कार्य कराया जायेगा ताकी आम लोगों को भी से पथरीली सड़कों पर चलने में किसी प्रकार की कठिनाइयां नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here