सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आर्दश ग्राम घुठियारा में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
293



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत आर्दश ग्राम घुठियारा गांव में प्रत्येक वर्ष के भांती इस बर्ष 2025 के सरस्वती पुजा के शुभ अवसर पर दो दीवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आए बुधवार को 20 पहलवानों के कुश्ती में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहटि गांव के पहलवान मनीष कुमार द्वारा बाजी मारी गयी। इस दंगल प्रतियोगिता में श्री राम पहलवान घुठियारा राकेश पहलवान मिरहठि जीवन पहलवान मिरहठि रविश पहलवान मिरहठि राकेश पहलवान मिरहठि ललन पहलवान मिरहठि दारा सिंह पहलवान नोनसर आज के इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक मनोज यादव विशिष्ट अतिथि के रुप में कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार साथ ही पथडडा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि उमेश यादव पूर्व सरपंच अनुरुद्ध भगत मुख्य रुप से उपस्थित थे। विधायक मनोज यादव के द्वारा विजेता पहलवान मनीष कुमार को 1100 रुपये नगद रासी के साथ शिल्ड दिया गया।

जब की अन्य पहलवानों को वरीयता के आधार पर 251 एवं 500 रुपये पारितोषित के साथ माइडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दंगल प्रतियोगिता खेल मैदान आर्दश ग्राम घुठियारा में काफी संख्या में देखने बालों की भीड़ लगी हुई थी। इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजक के रुप में पावन यादव एवं उमेश यादव अपना भुमिका निभा रहे थे।

इस मौके पर विधायक मनोज यादव ने संबोधित करते हुए कहा की खेल एक एसी चीज है जिससे शरीरिक मानसिक शक्ति मजबूत होता है। आगे बड़ने को भी मोका प्रात होता है खेल जगत मे अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सरकार हाथ फैलाकर नौकरी देने को लेकर तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here