


सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत+2 उच्य विधालय खेसर एवं +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर में आज मंगलवार को प्रथम पाली गणित एवं दुसरी पाली में राजनितिक शास्त्र की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांति माहौल मे संपन्न करायी गयी। +2 उच्य विधालय खेसर के केन्द्राधिक्षक हरीद्वार प्रसाद उप केंदाधिक्षक आशीष कुमार सहायक शिक्षक नवल कुमार पंडित के द्धारा बताया गया की प्रथम पाली के गणित परीक्षा में कुल छात्रा 167 में से 2 छात्रा अनुपस्थित रहे। 165 छात्रा परीक्षा में शामिल हुई जब की द्वितीय पाली की परीक्षा राजनिति शास्त्र में कुल 345 में से 07 छात्रा अनुपस्थित रही। कुल 338 छात्रा परीक्षा में सामिल हुई इस दौरान परीक्षा को सफल संचालन को लेकर दंडाधिकारी के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर एवं वी0 पी0 एम0 जीवीका के अंजलि श्रेया तथा पुलीस पदाधिकारी के रुप में स अ नी शोभा देवी एवं महिला पुलिस वल रहें।
जब की +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी में प्रथम पाली के गणित परीक्षा एवं द्वितीय पाली के राजनिति शास्त्र के परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्राधिक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं सहायक शिक्षक व्रजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया की प्रथम पाली गणित के परीक्षा में कुल 251 छात्र में से 249 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। जब की 02 छात्र अनुपस्थित बताया गया। वहीं दुसरी पाली राजनिति शास्त्र के परीक्षा में कुल 233 में से 231 छात्र उपस्थित हुए।
2 छात्र अनुपस्थित बताया गया। वहीं यह भी बताया गया की केंद्र पर दंडाधिकारी के रुप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह एवं मनरेगा पदाधिकारी राजीव कुमार जब की पुलीस पदाधिकारी के रुप में स अ नी विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलीस वल के साथ मौजुद थे।