




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना की पुलिस गुरुवार को शुवह गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर को रंगे हाथ 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक जप्त करते हुए शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी का नाम कुणाल कुमार पिता गौरी शंकर सिंह साकीन डुमरामा थाना अमरपुर एवं दुर्गेश कुमार पिता जहिनदर निसाध साकीन गोपालपुर थाना अमर पुरी बताया गया है। जिसे थाना क्षेत्र के तेलिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक करते हुए न्यायालय बांका भेज दिया गया है।