




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाबजूद भी क्षेत्र में शराब बनना या शराब पिना बंद नहीं हो रही है। जब की फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष व खेसर थानाध्यक्ष लगातार शराबी या शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए प्रतिदिन न्यायालय भेजा जा रहा है। बाबजूद रोक लगाने में पुलिस सक्षम नहीं हो पा रही है। खेसर थाना में पदस्थापित एस आई संजय सिंह अपने पुलिस बल के साथ मंगलवार की संध्या गस्ती के दौरान दो अलग अलग जगहों से तीन शराबी एवं पांच लिटर देशी महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि तीन शराबी में से 1 अर्जुन चौधरी पिता सुखदेव चौधरी साकीन दोहरा डीह थाना साह कुंड जिला भागलपुर 02 मनीष मंडल पिता अपील देव मंडल साकीन धनकुडिया थाना खेसर जिला बांका 03 मिथुन चौधरी पिता डीबु चौधरी साकीन खडोआ थाना खेसर जिला बांका तीनों शराबी को थाना क्षेत्र के गोरख डीह गांव के पास मुख सड़क से गिरफ्तार किया गया है। वहीं खेसर रमसरैया मुख सड़क टेंगपाजा मोड़ पर से बांका थाना क्षेत्र गोंडा गांव निवासी दिलीप यादव को पिले रंग के प्लास्टीक जार में पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि सभी उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।