




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के घुठियारा गांव से दो महिला शराब कारोबारी को सफेद पोलीथीन मे बंधा 34 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की दोनों शराब कारोबारी महीला का नाम रेखा देवी पति कैलाश मांझी जब की दुसरी शराब कारोबारी महीला का नाम समिया देवी पति मेरो मांझी दोनों साकीन घुठियारा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की उक्त दोनों शराब कारोंबारी महिला को बुधवार को शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच करा कर महिला पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया जायगा।