




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। खेसर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेसर मुख बाजार से शराब के नशे में एक व्यक्ति रोड पर आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने खेसर थाना प्रभारी बलवीर विलक्षण को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीऔर उक्त शराबी को गिरफ्तार करते हुए थाना ले गया पूछताछ के दौरान शराबी ने अपना नाम कन्हैया शर्मा पिता स्व0 सहदेव शर्मा साकिन विश्वकर्मा टोला खेसर थाना खेसर जिला बांका बताया। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा फूली डूमर अस्पताल में अल्कोहल की जांच कराई गई जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस आधार पर थाना अध्यक्ष द्वारा मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना हेतु न्यायालय बांका भेज दिया गया है।