




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना क्षेत्र आदिवासी टोला इटवा गांव से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा आदिवासी टोला इटवा गांव में शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष बबलु कुमार के साथ सहायक पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार एवं पुलिस बल मौजुद थे इस दौरान आदीवासी टोला इटवा गांव में राजबल मूर्मू पिता स्वर्गीय नैयिका साकिन इटवा थाना फुल्लीडुमर से 19 लिटर देसी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार शराब कारोबारी को फुल्लीडुमर अस्पताल में जांच कराते हुए मधनिषे अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज़ करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है। उधर थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी हो या शराबी शराब बंदी कानून का उलंघन करके बाले कानून के नजर से बच नहीं पाएंगे।