




बगहा/मधुबनी। राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने कल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा मधुबनी प्रबंधक, किरण कुमारी से मिलकर पेंशन संबंधी योजनाओं पर लम्बी बात किये। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त होने पर उन्हें इतने वर्षों तक सेवा करने के कारण आजीविका के लिए पेंशन के रूप में हमें भुगतान प्राप्त होता है। इसमें बैंक का सहयोग अपेक्षित है। प्रबंधक किरण कुमारी ने पूर्व प्राचार्य की समस्या का त्वरित समाधान करते हुए कहा कि पेंशनर समाज के लोगों की सेवा हम वरीयता देकर करते हैं। आप सभी हमारे लिए सम्मानित अभिवावक हैं।
इस अवसर पर आचार्य प्रभाकर शुक्ल, इन्दीवर सिंह, सत्येन्द्र पाल, सौरभ कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों विशिष्ट लोग उपस्थित थे।