वाहन चेकिंग के दौरान चरस और बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

0
1314



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग के दौरान मझौलिया चीनी मिल से नानोसती रोड के तीनमोहानी पर एक होंडा एचपी मोटरसाइकल पर सवार दो व्यक्ति को रोका गया तो दोनो व्यक्ति गाड़ी घूमा कर भागने का प्रयास किए संदेह होने दोनो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित रोककर नाम पता पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम राहुल ग्वाला उम्र 30 वर्ष पिता रंजीत ग्वाला तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना टिंकू ग्वाला उम्र 23 वर्ष पिता अशोक ग्वाला दोनो ग्राम फटापोखर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल बताएं जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया तथा पिछे बैठे व्यक्ति टिंकू ग्वाला के बैग से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुआ बरामद चरस के बारे में पूछने पर पकड़ाए दोनो व्यक्ति बताए कि यह चरस हम लोग नेपाल से खरीदकर उत्तरप्रदेश बेचने के लिए ले जा रहे थे। उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here