




बगहा/मधुबनी। प्रथम साक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बनने का इंतजार काफी । से कर रहे थे। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया वहीं प्रखंड कार्याल मधुबनी के सभागार कक्ष में मधुबनी प्रखंड के विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हाथों वितरित किया गया। इसमें प्रखंड के कुल 131 सफलतापूर्वक काउंसलिंग कराए हुए ,शिक्षकों के बीच वितरण किया गया। साथ ही सबके लिए पानी, अल्पाहार इत्यादि की भी व्यवस्था की गई थी। हरदेव प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी में बताया की औपबंधिक पत्र लेने पर खुशी तो है पर सरकार के द्वारा सेवा निरंतरता और प्रोन्नति का लाभ न देने के कारण ठगा सा महसूस कर रहे हैं।सरकार को चाहिए कि जो शिक्षक 12से 18 वर्षों तक अपनी सेवा देते आ रहे हैं उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाएऔर नियमानुसार प्रोन्नत भी किया जाय।उन्होंने बताया की सेवा निरंतरता के कारण ही बीपीएससी में चयनित होने के बाद भी योगदान नहीं किए। आज सरकार ने राज्य कर्मी बनाने का जो निर्णय लिया है उसके लिए हम धन्यवाद देते हैं। मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि हमें भी यह सारी सुविधाएं प्रदान करें। ताकि हम लोग का मान- सम्मान भी बना रहे। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, रामायण शाह, बीआरपी हीरा लाल राम, वीरेंद्र राम, बीपीएम तारिकूल आजम, नीतीश कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग मौजूद थे।अंत में पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए शिक्षक बंधुओं को शुभकामनाएं निवेदित किया।