




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत नौतन खुर्द पंचायत के बेखबरा स्थित अकड़ाहा पुल के पास ईंट लदा ट्राली का पहिया ब्लास्ट होने और नट बोल्ट के छटकने से एक 09 वर्षीय बालक सुमित कुमार यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई।सुमित छठ में चनपटिया के जैतियाँ से अपने माँ सुमन देवी के साथ अपने नाना मदन यादव के घर मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा आया था।वह गुरचरवा से बेख़बरा चौक पर गया था जहां हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को आक्रोशितों ने बंधक बना लिया है।पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। ट्रैक्टर मालिक बैरिया थाना क्षेत्र का बताया गया है।मृत किशोर के परिजन भी जैतियाँ से आ चुके है।मृत युवक के परिजनों और ट्रैक्टर मालिक के प्रतिनिधि के बीच वार्ता जारी है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में अभी कोई आवेदन नही पड़ा है।आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी ।