




बगहा। बगहा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड व दवा की दुकान को एसडीएम और बीडीओ के द्वारा छापेमारी करते हुए शील कर दिया गया था। बता दे कि विभागीय कार्यवाही करते हुए बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया गया है। वीडियो श्री कुमार ने लिखित आवेदन में बताया है कि एसडीएम और प्रभारी उपाध्यक्ष अनुमण्डलीय अस्पताल, नगर थाना की पुलिस के साथ छापामारी की गई उसी दौरान मनीष कुमार आराध्या अल्ट्रासॉउन्ड व विभा ड्रग एजेंसी के संचालक अंकित कुमार छत पर चढ़कर फरार हो गए। इन दोनो के ही साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी फरार हो गया। दुकान की वीडियोग्राफी, फोटो करने के बाद एसडीएम के आदेश और डीएम के पत्रांक संख्या 3893 के तहत नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराया गया है। आवेदन में नियम संगत कार्रवाई का आवेदन दिया गया है। बता दे की अनुमंडल क्षेत्र के बिभिन्न चौक चौराहों पर फर्जी डिग्री धारी अपना क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड, ब्लड जाँच घर का बेखौफ संचलन करते आ रहे है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण खबर प्रकाशित करने बाद भी उनपर कोई कार्यवाही नही की जाती है। उल्टा उन्हें संरक्षण दिया जाता है।अब देखना होगा कि कब तक इन फर्जी रूपी संचालित क्लिंनिक व अल्ट्रासाउंड सहित ब्लड जांच घरों की आगे जांच हो पाती भी है या सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।