




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। जिले के फूली डूमर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा बथान गांव कई महीनो से फरार चल रहे लाल वारंटी मोहिनी देवी पति वासुदेव खैरा को गुप्त सूचना के आधार पर महिला पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात्रि पैतृक निवास बुडवा बथान से गिरफ्तार कर लेने में सफलता पाई है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि उक्त गिरफ्तार महिला मोहिनी देवी के ऊपर काम नहीं कार्यवाही करते हुए महिला पुलिस की रक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।