




बिहार/बांका। बांक जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के बेलहर बांका मुख्य सड़क शलैया बैंक पर 04 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एवं शराब के नसें में तीन युवक को थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने अपने साथ चल रहे पुलीस बल के सहयोग से धर दबोचा थाना अध्यक्ष ने बताया की पुलिस की गाड़ी देखते ही तीनो युवक भागने लगा संका जाहीर होने पर आलेख कर पकड़ा गया एक के हाथ में एक झोले में प्लास्टीक के डब्बे में चार लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद किया गया तीनों गीरभदार शराबी को थाना लाने पर पुंछ ताज के दौरान अपना नाम पंकज यादव पिता डेगन यादव पप्पू यादव पिता भरत यादव दोनों साकिन गोंडा थाना बांका जिला बांका बताया गया जब की तीसरे शराबी ने अपना नाम धन्नजय यादव पिता चन्देश्वरी यादव साकिन ओलहानी थाना बांका जिला बांका बताया गया है थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि तीनों शराब कारो बारी एवं शराबी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में में शराब पिने की जांच में पुष्टी होने पर मधनिशेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज़ करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है