




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के पंचायत मिर्जापुर साकिन ललवा मोर निवासी 40 वर्षीय सुलेखा देवी पति बाल्मीकि यादव अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी की जोरदार बारिश एवं बादल की जोरदार कर गड़ाहट हो जाने से दरवाजे के एलेस्टर छौवनी पर अचानक ठनका के गिर जाने से सुलेखा देवी झुलसते हुए बेहोश हो गई एवं कुछ दुर पर बैठे पति बाल्मीकि यादव के भी पांव में भी झटका लगाया परिवार के सदस्यों द्वारा सुलेखा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुली डूमर चिकित्सा करने को लाया गया चिकित्सा कर रहे डॉक्टर शंकर मिश्रा ने चिकित्सा करते हुए बताया कि सुलेखा देवी होश में है घातक खतरा नहीं है खतरे से बाहर बताया गया घटना को लेकर गांव में हलचल पैदा हो गई सुलेखा देवी को दो लड़का एवं एक लड़की है यह स्थिति देख परिवार के लोगों में रोना पीटना शुरू हो गया वैसे सुलेखा देवी का हालत सही बताया जा रहा है