नव विवाहिता की अधजली शव को पुलिस ने किया जप्त, जाने क्या है पूरा मामला।

0
2482



Spread the love

उत्तरप्रदेश/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगांव में एक 22 बर्षिय नव विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में अधजली शव को पुलिस ने बरामद करते हुए जाँच में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि बिहार के प0 चंपारण बेतिया जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार गांव निवासी शत्रुघ्न राव की पुत्री पुष्पा की शादी उत्तरप्रदेश में विगत माह 16 मई को हुई थी। 05-06-2024 शाम को बिना किसी सूचना के नव विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले दाह संस्कार करने लगे। इसकी सूचना नव विवाहित के मायके वालों को मिली, जानकारी हुई तो वह मामा और कुछ गांव से आ गए और गांव के घाट पर जाकर देख रहे हैं कि शव को जलाकर वहां से ससुराल पक्ष के लोग भाग निकले हैं।

लड़की के मामा के द्वारा 112 नंबर पुलिस को फोन करके घाट पर बुलाया आधजली शव को चिता से उठाकर एस0 एचो0 द्धारा पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला पर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृत नव विवाहिता का मृत्यु का कारण का पता नहीं चल सका है। यह बहुत ही ह्रदयविदारक घटना है। नवविवाहित महिला के मामा ने बताया कि अभी शादी के एक माह भी नहीं हुआ था लड़की को ससुराल वालों ने मार दिया। मृतिका की पति ब्यास सिंह लड़के के पिता का नाम रघुनाथ सिंह है। नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस कानूनी प्रक्रिया में लग गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here