सात दिन बाद भी नाबालिग लड़की की बरामदगी नहीं, हिंदू संगठनों ने थाने में दर्ज कराया विरोध।

0
27



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के टंकी बाजार अंतर्गत भरिहानी गांव से 16 जनवरी की सुबह अपहृत एक नाबालिग लड़की की अब तक बरामदगी नहीं होने से इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा लड़की को सकुशल बरामद नहीं किए जाने पर बुधवार को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग वाल्मीकिनगर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से इस मामले में जवाब तलब किया। जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक द्वारा उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। घटना के दिन ही परिजनों ने वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में सादिक अंसारी पिता अख्तर अंसारी सहित मुख्तार अंसारी, नेहाल अंसारी और अन्य परिजनों के नाम भी दर्ज कराए गए थे। इसके बावजूद अब तक न तो लड़की की बरामदगी हो सकी और न ही सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होती दिख रही है। इसी को लेकर बुधवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि पुलिस समय रहते गंभीरता से प्रयास करती, तो अब तक लड़की को सुरक्षित वापस लाया जा सकता था। प्रदर्शन का नेतृत्व सीमा जागरण मंच के संरक्षक बबलू सिंह, देवेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सात दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग लड़की का पता नहीं चलना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। प्रदर्शनकारियों सिर्फ लड़की की बरामदगी की बात पर अड़े रहे। उनका कहना था कि यदि 24 घंटे के भीतर लड़की को बरामद नहीं किया गया, तो वे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अपहरण में संलिप्त युवक और उसके परिजनों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की की तलाश के लिए कॉल डिटेल समेत तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा चुकी है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, जल्द ही मामले में सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी सादिक अंसारी के परिजनों की गिरफ्तारी के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस बल को भेजा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को आंशिक रूप से शांत कराया गया। फिलहाल पूरे इलाके की नजर पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है। स्थानीय लोग और परिजन नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here