



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के पंचायत खेसर में 21 जनवरी 2026 बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 23 पर सहायिका मोनी कुमारी के मौजूदगी में एक एन एम सुनीता कुमारी के द्वारा निषांत रजक उम्र आठ माह को दिन के लगभग 12 बजे भेकसिन दिया गया था कुछ ही देर के बाद निषांत रजक का हालत काफी गंभीर हो गया परीजनो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर इलाज हेतु लेजाया गया था अस्पताल में मौजुद चिकित्सक अफताब आलम के साथ साथ अन्य डाक्टर के द्वारा गंभीरता से इलाज किया गया लेकीन सुधार की स्थिति न देखते हुए निषांत को तुरंत एम्बुलेंस से सदर अस्पताल बांका भेजा गया जहां इलाज के दौरान निषांत का मृत्यु हो गया सी एस बांका जितेंद्रर प्रसाद सिंह ने इस घटना को लेकर आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में अपने पुरे मेडिकल टिम के साथ पहुंचे और गेडाटिकर गांव में दस माह के बच्चा राजवीर कुमार को ए एन एम निलम कुमारी के द्वारा भेकसिन दिए जाने पर इलाज के दौरान मृत्यु,एवं बनबर्षा गांव के आठ माह के बच्चा निषांत रजक का भी भेकसिन ए एन एम सुनीता कुमारी के द्वारा दिए जाने पर सदर अस्पताल बांका में ही मृत्यु हो जाने पर सीबीलसर्जन बांका गुरुवार को अपने पुरे मेडिकल टिम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचे और ए एन एम निलम कुमारी एवं ए एन एम सुनीता कुमारी से गहन पुछताछ किया गया।

इसके साथ ही डाक्टर आफताब आलम, प्रबंधक विकास कुमार,बि सी एम् रोहीत कुमार के साथ साथ अन्य कर्मी से भी गहन पूछताछ लगभग दो घंटा तक बंद कमरे में किया गया इस पुछ ताज के दौरान किसी मिडीया के साथी को अंदर जाने से मना किया गया बताया गया की बाद में सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गया जायेगा बाहर आते ही सी एस जितेन्द्रर प्रसाद सिंह से जब निषांत रजक के मृत्यु के संबंध में जानकारी लेने पर बताया की पहले तो मैं एक मानवता के नाते अपने पुरे टिम के ओर से निषांत रजक एवं उनके पूरे परिवार के प्रति सामवेदना व्यक्त करता हुं।साथ ही बताया की आज जांच के क्रम में दोनो ए एन एम से गहन पूछताछ किया गया है साथ ही मेरे साथ आए मेडिकल टिम के द्वारा भी अन्य सारे बातों की जान कारी ली गयी है निषांत रजक को जिस भाइल से भेकसिन दिया गया था उसी भाइल से अन्य बच्चों को भी भेकसिन दिया गया है निषांत रजक के बाद अन्य बच्चे अभी तक ठिक है अस्पताल के सभी लोगों को साथ ही यहां पर मौजूद चिकित्सक को निर्देश भी दिया गया है की उन सभी बच्चों पर 48 घंटा तक गहन छानबीन करते रहना है साथ ही साथ हरबक्त रिपोर्ट लेते रहना है इस दौरान हमारे लोगों में कहीं कमी है तो उसे दुर करने का प्रयास करुंगा साथ ही सी एस ने यह भी बताया की जांच के क्रम में कहीं भुल पायी गयी होगी तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। विभाग से कुछ लाभ मिलने के संबंध में बताया गया की हमको यहां आए कुछ ही दिन हुआ है हम जानकारी ले लेते हैं अगर कुछ प्रबधान होगा तो निश्चित दिया जायेगा उस परीवार के साथ दिल और दिमाग से है। जांच करने आए टिम मे सी एस के साथ डी आई ओ डाक्टर सुनील कुमार चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रिया रानी बाराहाट,एम सी सी डाक्टर शलेष कुमार सदर अस्पताल बांका,इपीडोमोलौजिस्ट इंचार्ज राजेश कुमार बांका , डबलु एच ओ डाक्टर अमर राज , डाक्टर शुशील कुमार सिंह,भी सी सी एम् डाक्टर अजीत कुमार,टीम में मौजूद थे।










