



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाते हुए गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रामपुर खेसर मुख्य सडक तेलिया मोड़ पर से 15 लीटर देसी महुआ दो सफेद प्लास्टिक जार एवं एक प्लास्टिक बोतल में भरे शराब जप्त करतें हुए कारोबारी सीताराम चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार कारोबारी पर मधनिषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए। बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










